Android 15 Version में मिल रहे मजेदार Features जानिए किन मोबाईल पर होने वाला इंस्टॉल!

Android 15 Version

Android 15 Version: दोस्तों यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। अगर आपके पास 15 या 16 हजार का फोन हैं तो आपको 2या 3 साल में मेजर अपडेट मिलते ही हैं। अब Android 15 Version बहुत से लोगों के पास आने वाला हैं। इसलिए Android 15 के लांच होने से पहले इस आर्टिकल के जरिए मिलने वाले फीचर के बारे में डिटेल्स से जानने वाले हैं। इस वर्जन का लेटर कैपिटल V होगा और इसका कोड नेम Vanilla Ice – Cream होने वाला हैं।

Android 15 Feature

Android 15 Feature

Android 15 वर्जन में आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं जो आपकी स्मार्टफोन को काफी खास बनाएंगे।

1. Private Space

Private Space

Android 12,13 14 वर्जन ज्यादा तर सिक्योरिटी ओर डेटा प्राइवेसी पर फोकस कर रहे हैं। यह सब चीजे काफी इंफोर्टेंट हो जाती हैं। स्मार्टफोन को खास बनाने के लिए, लेकिन Android 15 वर्जन में Private Space को लेकर काफ़ी ध्यान दिया हैं। जहा पर आपकी जो भी प्राइवेट फोटोज या कोई भी डॉक्यूमेंट होगा आप उसे प्राइवेट रख पायेंगे। और सबसे खास बात यह है कि पूरे Private Space को आप आसानी से डिलीट कर सकते है।

2.Partial Screen Recording

Partial Screen Recording

दूसरी सबसे ज्यादा मेजर प्रॉब्लम स्क्रीन वीडियो रिकॉर्डिंग की है। जहां अगर आप किसी ऐप की वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते हैं लेकिन Watsapp और दुसरी ऐप के नोटिफिकेशन के चलते रिकार्डिंग बिगड़ जाती हैं। अब Android 15 वर्जन में यह प्रॉब्लम सॉल्व होने वाली हैं। अब आपको App Based Screen Recording वाला ऑप्शन मिलने वाला हैं। जिसके जरिए अगर कोई नोटिफकेशन स्क्रीन रिकॉर्डिंग के समय आता है तो वह नोटीफिकेशन रिकार्डिंग में नजर नही आयेगा। यह फीचर युटुब पर ऑनलाइन स्ट्रीम करने वालों के लिए काफी यूजफुल होने वाला है। यानी आप पुरी स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते थे वो तो ऑप्शन मिलेगा हो इसके आलावा App Based Screen Recording वाला ऑप्शन भी मिलने वाला हैं।

Also Read. कोडियो के दाम पर लांच हुआ snapdragon 695 SoC प्रॉसेसर के साथ 5500mAh की बैटरी से लैस स्मार्टफोन!

3. Enhanced Theft Protection

Android 15 वर्जन में गूगल ने सिक्योरिटी को लेकर काफ़ी काम किया हैं। साथ ही साथ इसमें Theft Protection भी मिलने वाला हैं। अगर आपका स्मार्टफोन कोई छीनकर भाग रहा हैं तो यह फीचर आपके लिए काफ़ी ज्यादा हेल्पफुल होगा। जैसे ही आपके हाथ से कोई फोन छीनकर या चुरा कर भागेगा तब जैरोस्कॉप फोन को सिग्नल देगा की किसी ने फोन को आपसे छीन लिया हैं। और इसके जरिए जिसने फ़ोन चुराया है वह फोन को रिसेट भी नहीं कर पाएगा। फोन को रीसेट करने के लिए फोन ऑनर की Email ID मांगेगा।

4.WebCam Mode

.WebCam Mode

Android 15 का यह फीचर काफी मजेदार है जिसमें आप अपने फोन के कैमरे को किसी लैपटॉप या टैबलेट से कनेक्ट कर पाएंगे। आप यूएसबी केबल के जरिए लैपटॉप को फोन से कनेक्ट करते हैं जिसमें आपको डाटा ट्रांसफर जैसे कई ऑप्शन अवेलेबल होते हैं अब इन ऑप्शन के साथ आपको कैमरे का ऑप्शन भी मिलने वाला हैं।

5.Cellular Network Security

Android 15 का यह फीचर काफी ज्यादा पसंद किया जायेगा। इसके अंदर जो भी पिंशिंग कॉल्स और स्कैमस्टर्स कॉल्स होंगे उसकी ख़बर आपको देने वाला हैं। सिक्योरिटी और प्राइवेसी सैटिंग के अंदर सेल्यूलर Network Security का ऑप्शन मिलेगा जिससे Enable करने के बाद आपको कोई Froud कॉल नही आयेगा।

6.GOOGLE PLAY PROTECT LIVE THREAT DETECTION

प्ले स्टोर पर ऐसी कई ऐप मौजूद हैं। जो लोगों के साथ काफ़ी फ्रोड करती हैं। Android 15 वर्जन आपको इस प्रॉब्लम दे छुटकारा दिलाने वाला हैं। जब आप किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करोगे तो पहले वह खुद उसे स्कैन करेगा और जांच करेगा कि इसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं उसके बाद आप उसे ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाओगे।

7.App Pairs

App Pairs

Android 15 के अंदर यह फीचर काफी मजेदार होगा। जिसमें आप एक ही समय पर दो ऐप को एक साथ अपनी स्क्रीन पर आराम से चला सकते हो। यानी अगर आपको Youtube पर किसी वीडियो को देखना है और साथ ही साथ Watapp पर GF से बात करना है तो आप आसानी से दोनो चीजों का आनंद उठा सकते हों।

8.App Archiving

Android 15 का यह फीचर ऐसी ऐप को Archiving में डाल देगा जिसका इस्तेमाल आपने 3 से 4 महीने तक नही किया हैं। ऐसा आपके साथ भी होता हैं। ऐसी कई ऐप आपके मोबाईल पर होगी जिसका यूज आप कई महीनो से नही कर रहे हैं। Archiving में डालने के बाद अगर आपको उसे यूज करना हैं तो आप Archiving से उसे बाहर निकाल सकते हों।

Beta Available Today

Android 15 Version in Smartphone
Google Google Pixel 6 Series
Google Pixel 7 Series
TECNO TECNO Camon 30 PRO 5G
Realme Realme 12 Pro+ 5G
Oppo Oppo Find N3
OnePlus OnePlus 12, OnePlus Open
Vivo Vivo X100
Nothing Nothing Phone (2a)
HonorHonor Magic 6 Pro,Honor Magic V2
IQOOIQOO 12
XiaomiXiaomi 14,Xiaomi 13T PRO

विडियो के माध्यम से जाने 👇

2 thoughts on “Android 15 Version में मिल रहे मजेदार Features जानिए किन मोबाईल पर होने वाला इंस्टॉल!”

Leave a comment