Hyundai Creta 2024 SUV launched in India: हुंडई ने अपने लोकप्रिय क्रेटा मॉडल को एक बार फिर नए अंदाज में लॉन्च किया हैं। इसके E पेट्रोल मेनुअल की कीमत 11 लाख से शुरू होगी। मार्केट में ग्राहक इस कर का काफी सालों से इंतजार कर रहे थे। हुंडई क्रेटा 2024 को लेकर ग्राहकों के मन में काफी उत्साह भरा हुआ हैं जैसे क्या होंगे इसके अलावा इस नई क्रेटा के 19 अलग अलग वर्जन होने वाले हैं। क्योंकि यह पांच अलग इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन है।
हालांकि नया मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में काफी महंगा है बेस मॉडल में 13000 और टॉप मॉडल में 80000 तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने कर की कीमत बढ़ाने के साथ-साथ उसमें कई एडवांस फीचर भी जोड़े हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाले हैं।
Exterior of Creta 2024
नई क्रेटा का बाहरी डिजाइन नए तरीके से तैयार किया गया है। यानी यह पुराने मॉडल के मुकाबले काफी अलग होने वाला हैं। जिसमें नया ग्रिल और नई लाइटनिंग शामिल की गई है। इसके अलावा कार में डे टाइम रनिंग लाइट और ग्रिल के ऊपर एक लाइट बार शामिल किया गया हैं। Mool quad-LED हाय लाइट अप बंपर के नीचे मौजूद होगी। यानी कंपनी ने अपने एक्सटीरियर पार्ट को पूरी तरह से आकर्षक बनाया है जिसके चलते वह मार्केट में ग्राहकों का दिल जीत सकती है।
Interior of Creta 2024
कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर पार्ट पर भी काफी ध्यान दिया है इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच की दो स्क्रीन के साथ इंटीरियर बिल्कुल नया दिखने की कोशिश की गयी है। हालांकि इसमें कुछ फिजिकल कंट्रोल भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैसेंजर एयरकॉन वेंट डिज़ाइन फीचर्स बिल्कुल नए हैं। कार में 19 ADAS लेवल 2 फीचर्स के साथ, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो ड्राइव मोड के मुताबिक व्यू बदल सकता है।
कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 कैमरा, वॉइस एक्टिवेटिड पैनोरमिक सनरूफ, 8 वे पावर के साथ साथ, आगे की दोनों सीटों के लिए वेंटिलेशन के साथ ड्राइवर सीट को एडजस्ट कर सकते हैं। अन्य फीचर्स में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, BOSE प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम, एक से ज्यादा भाषा वाली UI डिस्प्ले भी शामिल है. इसलिए इसे केवल एक जेनरेशन का बदलाव नहीं कहा जा सकता. स्पेस के मामले में नई क्रेटा पहले वाली के सामान होगी।
Hyundai Creta 2024 Engine Power
कार को अच्छा बनाने में सबसे ज्यादा उसका इंजन भागीदार होता है। ग्राहक कर खरीदने से पहले इंजन की क्वालिटी को जरूर चेक करते हैं जिसके चलते उन्हें आगे भविष्य में कोई परेशानी नहीं देखनी पड़े Creta 2024 में 160 bhp पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी है। जो केवल DCT ऑटोमेटिक के साथ भी उपलब्ध है इसके अलावा कार में दो नए 1.5 NA पेट्रोल और एक डीजल इंजन भी हैं, जिसमें निश्चित रूप से CVT/टॉर्क कनवर्टर के साथ एक मैनुअल भी है।
Read More.
Peregrine Mission 1 USA launching Date: नासा का मून मिशन हुआ फेल जाने क्या हैं पुरा मामला