POCO F6 : Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर 90W का फास्ट चार्जर के साथ लांच हुआ Realme का धाकड स्मार्टफोन!

POCO F6 : दोस्तों जब भी POCO का F सीरीज का फोन मार्केट में आता हैं तो लोग काफी उत्साहित होते हैं। क्योंकि वैल्यू फॉर मनी होते हैं। जबरदस्त परफॉर्मिंग फोन होते हैं और अच्छे प्राइस में अवेलेबल होते हैं। बेसिकली हम बात कर रहे हैं POCO F6 स्मार्टफोन की जो चाइना में लांच हो तो चूका हैं और जल्द ही भारतीय मार्केट में नजर आने वाला हैं। चाइना में यह Realme Turbo 3 के नाम से लांच हुआ हैं। अगर F6 स्मार्टफोन को F5 से कंपेयर करें तो यह काफी अलग होने वाला है कैमरे के साथ-साथ इसका प्रोसेसर भी काफी अलग है।

चाइना में F6 के बेस वेरियंट का प्राइस 1,999 युवान है। जो Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट में मौजूद है। भारतीय रुपए में कन्वर्ट करे तो 20 हजार से 20 हजार तक रखी गई हैं।

POCO F6 Proccessor

POCO F6 Specifications

Display 6.7inch ,120HZ,1.5k Resolution OLED डिस्प्ले, गोरीला ग्लास, विक्टस प्रोटेक्शन
Bettary 5000mAh+90W (फास्ट चार्जर)
Camera Quality50MP + 8MP+ 2MP (Rear Camera With OIS), 20MP( Front Camera)
4K @ 30 fps UHD Video Recording 32 MP Front Camera Average Sony IMX882 (50 MP) + 8MP Sony IMX355
RAM Or Storage Snapdragon 8s Gen3 Chipset 3 GHz, Octa Core Processor Average 8 GB RAM Average128 GB Inbuilt Memory
Version Android v14Good In Display Fingerprint Sensor
Conectivity 4G, 5G, VoLTEBluetooth v5.3, WiFi, NFCUSB-C v2.0
Price 30000रू

मार्केट में लांच होने वाले इस धाकड़ स्मार्टफोन में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी। Snapdragon 8S Gen 3 के साथ Victus प्रोटेक्टर और 50MP Sony LYT का मैन कैमरा देखने को मिलेगा। वही इसकी प्राइस 30 हजार के लगभग हो सकती हैं। ऐसे में इस रेंज में शानदार प्रॉसेसर से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में डीटेल से जान ले।

POCO F6 Display

POCO F6 Launching Date

F6 का यह प्रीमियम स्मार्टफोन 23 मई को लॉन्च होने वाला हैं। स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में एक सस्पेंस बना हुआ है लोग इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। 2024 का यह में महीना ग्राहकों के लिए काफी मजेदार स्मार्टफोन उपलब्ध करवा रहा हैं। जिसमें POCO F6 स्मार्टफोन भी शामिल है।

POCO F6 BETTARY

POCO F6 PRICE in China

इस स्मार्टफोन की प्राइस चाइना में 1,999 युवान हैं। वहीं अगर इसे भारतीय रुपए में बदल जाए तो यह लगभग 21 हजार तक जाती हैं। यह स्मार्टफोन चीन में Realme Turbo 3 के नाम से लॉन्च हुआ हैं। लेकिन इसकी प्राइस इंडिया में थोड़ी ज्यादा रखी जायेगी।

POCO F6 PRICE In India

मार्केट में जब भी कम कीमत में कोई स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है तो ग्राहक उसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में इस प्रीमियम स्मार्टफोन की प्राइस 30 हज़ार रुपए तक रखी जा सकती हैं। ऐसे में अगर आप Snapdragon 8S Gen 3 और 50MP का मैन कैमरा क्वालिटी क्वॉलिटी से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं।

Also Read.

Top 5 Side Income Ideas से घर बैठे कमाए लाखों रूपए

Leave a comment