AI FEATURE के साथ Launch हुआ 12GB+ 1TB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone Specification And Price in India

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone: Samsung ने लॉन्च किया अपना 6th जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन जिसका नाम Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone हैं। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और कई जबरदस्त AI फीचर देखने को मिलेंगे जो आपको काफी ज्यादा पसंद आयेंगे। इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से स्मार्टफोन के फीचर और प्राइस के बारे में डिटेल से जाने।

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone AI फीचर से है लैस

स्मार्टफोन में कई बेहतरीन AI फीचर दिए हैं जो आपको बहुत ज्यादा कम आयेंगे। इसमें Interpreter, Composer, PDF Overplay, Transcript Assits जैसे AI फीचर दिए हैं जिसके चलते अगर आप Social Media Influencer हैं या फिर Online Work करते हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा यूजफुल होंगे।

Also Read. हैक हुए WhatsApp को कैसे करें रिकवर और हैकिंग से कैसे बचे!

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone दमदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जर

स्मार्टफोन में 4400mAh की धाकड़ बैटरी मिलेगी। जिसे करने के लिए दो चार्जर ऑप्शन दिए गए हैं। 25W का Wire Charger चार्ज और 15W का Wireless Charger दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबित यह चार्जर 55 मिनिट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता हैं। हालांकि कंपनी ने कीमत के हिसाब से बैटरी को बड़ा नहीं बनाया हैं जो शायद आपको बैटरी के मामले में निराश कर सकता हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone कैमरा क्वालिटी और फीचर

स्मार्टफोन में प्रीमियम कैमरा क्वालिटी दी गई हैं। जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS) ,10MP टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेंसर मिलेंगे। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए भी बेहतरीन क्वॉलिटी दी गईं। इसके अलावा 10MP का फ्रंट कैमरा भी दिया है। जो आपकी सेल्फी को बड़ियां बनाने में मदद करता है। Galaxy Z Fold6 में कैमरे से जुड़े कई बेहतरीन फीचर भी दिए है जैसे AI Clear, AI Best Face, AI Eraser जिनकी मदद से फोटो क्लीक करने के रह गई कमियों को दूर कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

जैसा कि आपको पता है कि यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है इसलिए इसमें 2 डिसप्ले देखने को मिलती हैं। जिसमें 6.3 इंच डायनेमिक एमोलेड जो Outer डिसप्ले हैं वहीं 7.8 इंच डायनेमिक एमोलेड जो Inner डिसप्ले हैं। दोनों में 120HZ रिफ्रेश रेट आती हैं। लेकिन Inner डिसप्ले 1600nits पीक ब्राइटनेस ओर Outer 2600nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती हैं। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से संचालित है। जो इसे स्मूथरन करने में काफी मदद करता हैं।

Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone प्राइज और स्टोरेज

इसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं। यह तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया गया हैं। जिसमें – 1.12GB+256GB की प्राइज ₹1,64,999,2.GB+ 512GB की प्राइज ₹1,76,9993.12GB+ 1TB की प्राइज ₹2,00,999यानी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले बजट का ध्यान रखना भी जरूरी हैं।

वीडियो के माध्यम से जाने 👇

उम्मीद है यह आर्टिकल Samsung Galaxy Z Fold6 Smartphone के बारे में विस्तृत जानकारी देता होगा। ऐसे में यह खबर अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a comment