Top 5 Side Income Ideas: अगर आप भी Top 5 Side Income Ideas के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप सही प्लेटफॉर्म पर आए हैं। वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन वर्क करके काफी अच्छा पैसा बना रहे हैं। इस लेख के जरिए आज हम आपको पांच ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसके चलते आप कम समय में काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
Table of Contents
1.Top 5 Side Income Ideas में सबसे पहले Content Writing का तरीका आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।
आज के समय में किसी को भी अच्छे तरीके से कंटेंट राइटिंग करना नहीं आता वह चीजों को अच्छे तरीके से प्रस्तुत करने में सफल नही होते हैं। ऐसे में अगर आप चीजों को काफी अच्छे तरीके से सामने वाले व्यक्ति को प्रस्तुत करते हैं तो कंटेंट राइटिंग में आपका फ्यूचर ब्राइट हैं। अगर आपको कंटेंट लिखना नहीं आता तो आप इसे काफी आसानी से सीख सकते हैं। यूटब्यू, गूगल जेसे प्लेटफॉर्म की मदद से आप कंटेंट राइटिंग की स्किल काफी आसान तरीके से सीख सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग से से पैसा कमाने के 2 तरीके हैं। पहला आप WordPress पर खुद वेबसाइट डेवलॉप करे और अपनी नीच के अकॉर्डिंग कॉन्टेंट लिखें। दूसरा आप Linkedln, Quora,Naukri.Com जैसी वेबसाइट पर जाकर काफी अच्छा कॉन्ट्रैक्ट ढूंढ सकते हो। अगर आप एक बेगिनेर है तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Content Writing के लिए YouTube पर बेस्ट विडियो 👇
2.Top 5 Side Income Ideas में दूसरा तरीका Podcast Editing का बेस्ट ऑप्शन होगा।
वर्तमान समय में पॉडकास्ट काफी ट्रेडिंग टॉपिक चल रहा है जहां बड़े-बड़े यूट्यूब पर देश के बड़े युवाओं के साथ मिलकर काफी अच्छी अच्छी बातें शेयर करते हैं जिसके चलते लोगों को बेहतरीन नॉलेज मिलता है। इन यूट्यूब को अपने पॉडकास्ट का एडिटिंग करवाना काफी जरूरी होता है क्योंकि सामने वाले के हावभाव को कैमरे के सामने प्रस्तुत करना काफी मुश्किल होता हैं।ऐसे में अगर आपके पास वीडियो एडिटिंग की स्किल है तो इसके जरिए आप काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं अगर आप एक बेगिनेर है तो आप यूट्यूब के माध्यम से काफी कम समय में अच्छी वीडियो एडिटिंग स्किल सिख सकते हैं।
Podcast Editing के लिए बेस्ट विडीयो 👇
https://youtu.be/YX8HT0sZ9Lo?si=uYZczItJ_vFN4igp
3. Top 5 Side Income Ideas में तीसरा तरीका शॉर्ट्स एडिटिग का हैं।
यह Idea स्टूडेंट के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा आज के समय में हर कोई 4 से 5 घंटे रील स्क्रॉल करता है। लेकिन आप रील देखने से पैसे नहीं कमा सकते हैं हा रियल बनाकर काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स के मामले में नंबर1 पर पहुंच चुका है। बड़े युटयुबर्स लॉन्ग वीडियो के चलते अपने शॉट्स वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। लेकिन अपनी एडिटिंग के चलते हैं वह शॉर्ट वीडियो को काफी अच्छी तरीके से नहीं बना पाते। इसी के चलते रील और शॉर्ट वीडियो एडिटिंग की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आपके पास शॉट्स वीडियो एडिटिंग की स्किल हैं तो आप इस स्किल से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप एक रील बनाने के 200रु से 500रु तक चार्ज कर सकते है। अगर आप एक दिन में 2 से 3 घंटे भी काम करते हैं तो आप महीने में काफी अच्छी अर्निंग कर सकते है।
4. Top 5 Side Income Ideas में चौथा तरीका Thumnail Designing का हैं।
थंबनेल डिजाइन का टोपी काफी ट्रेडिंग में है क्योंकि यूट्यूब पर अच्छा Title, अच्छा टॉपिक, और अच्छा थंबनेल होने पर आते हैं। विडियो में अच्छा थंबनेल होने के चलते यह लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है। वीडियो का वायरल और ज्यादा रिच मिलना थंबनेल का इंफोटेंस काफी ज्यादा होता हैं। बड़े-बड़े युटुब अब खुद थंबनेल बनवा कर किसी एक्सपर्ट से थंबनेल बनवाते हैं जिसके चलते उनके वीडियो पर अच्छे क्लिक आते हैं।
Thumbnail Designing को आप यूटब्यू के जरिए काफी कम कीमत पर फ्री में सीख सकते हैं। इसके लिए आपको ग्राफिक, कलर की नॉलेज होना काफी जरूरी होती हैं। आप Canva जैसी शानदार ऐप के जरिए Thumbnail Designing की प्रैक्टिस कर सकते हैं। जॉब के लिए Linkedln वेबसाइट पर जाकर Login कर सकते है।
Thumbnail Designing के लिए बेस्ट विडीयो 👇
5. Top 5 Side Income Ideas में पांचवा तरीका CHATBOAT MARKETING का हैं।
अगर आपको नही पता की CHATBOAT MARKETING क्या हैं तो यह ऐसा प्लेट्रॉम हैं जो लोगों को एप्लीकेशन के साथ बातचीत करने की अनुमति देता हैं। यानी सिंपल भाषा में कहे तो कोई क्रिएटर यह कहता हैं की मेरी रील पर कमेंट करे लिंक सीधी आपके DM में आ जायेगी। यह वर्क चैटबोट मार्केटिंग के अंतर्गत ही आता हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसी स्केल है तो आप इसके जरिए भी काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Top 5 Side Income Ideas के बारे में बताया ऐसे में यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा तो इसे दोस्तों में शेयर जरूर करें।
Nice work
Nice work dear 🎉
Bhayya this is very helpful this make my vision clear about my work