Whatapp Hacking How to Protect: WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग दुनिया भर में अरबों लोगों द्वारा किया जा रहा हैं। हालांकि, किसी भी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की तरह, यह साइबर खतरों और हैकिंग के लिए असुरक्षित है। हमने एक सर्वे के मुताबिक पता किया है कि वर्तमान समय में कई लोगों के Whatapps हैक हो रहे हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से व्हाट्सएप हैक को कैसे रोका जाए और हैक होने पर क्या किया जाए इन सभी बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी हम आपको बताने वाले हैं।
Table of Contents
कैसे चैक करे Whatapps Heck है या नहीं?
Whatapp Hacking How to Protect : यदि आपका व्हाट्सएप खाता हैक किया गया है, और आपको पता भी नहीं चल रहा हैं तो आप निम्न गतिविधि को देख पता कर सकते हैं, जैसे:
– WhatsApp का अपने आप Logout होना
– Whatsapp पर Unknown नंबर का होना
– Unknown ग्रुपों में ऐड होना
– फ्रॉड MSG और Spaim कॉल आना
– whatsapp प्रोफाइल और Setting में कुछ बदलाव होना इन सभी करणों से यह पता लगाया जा सकता हैं कि आपका WhatsApp अकाउंट हैक हुआ हैं या नहीं?
Also Read. स्टाइलिश लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई EECO
Whatapps Heck को कैसे रोकें
Whatapp Hacking How to Protect : अगर आप अपने Whatapps अकाउंट को हैक होने से सुरक्षित रखना चाहते है तो नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं का पालन करे
– Whatapps Login करते समय Strong पासवर्ड डाले
– फ्रॉड MSG और कॉल को इग्नोर करे उन Links पर क्लिक ना करें।
– अपने WhatsApp को Update करते रहे जिसके चलते Unwanted स्टोरेज साफ होता रहे।
– किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना फोन ना दे। अगर कोई Emergency हैं तो बाद में Text MSG पर जानकर चैक करे।
– व्हाट्सएप के लॉक फीचर का उपयोग करेंअगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप अपने Whatapps अकाउंट को हैक होने से बचा पायेंगे।
Whatapps Heck होने के बाद क्या करे?
अगर किसी कारण आपका अकाउंट हैक भी हो जाए तो भी आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं से आप अपने Whatapps अकाउंट को Recover कर सकते हैं।
– अपने नंबर से पुनः लॉग इन करें जिसके चलते आपका धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के फोन में से अकाउंट Logout हो जायेगा।
– WhatsApp सहायता से संपर्क करें: खोने या चोरी होने की रिपोर्ट करने के लिए support@whatsapp.com पर WhatsApp को ईमेल भेजें। अपनी समस्या का अच्छे से विवरण दे।
वीडियो के माध्यम से जाने 👇
व्हाट्सएप हैकिंग एक गंभीर खतरा है जो आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को कई अभी लिंक कर सकता हैं। इस आर्टिकल में शामिल सभी चीजों को ध्यान से पढ़ें और इनका पालन करें l जिसके चलते आप अपने व्हाट्सएप खाते को हैक किए जाने के जोखिम को काफी कम कर सकते हैं। याद रखें कि हमेशा अपनी ऑनलाइन सुरक्षा की रक्षा करने में हमेशा सतर्क और सक्रिय रहें।
1 thought on “Whatapp Hacking How to Protect: हैक हुए WhatsApp को कैसे करें रिकवर और हैकिंग से कैसे बचे!”