Mahindra XUV 3XO Update Version: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV 3XO को मार्केट में अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया है। इसका डिजाइन और फीचर काफी ज्यादा आकर्षित होने वाले हैं। मार्केट में महिंद्रा ने अपनी एक अलग ही इमेज क्रिएट कर रखी है। खास कर इसकी कारों को युवा ज्यादा पसंद करते है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए XUV 3XO के लेटेस्ट वर्जन के फीचर और कीमत के बारे में डीटेल से जानें।
Mahindra XUV 3XO Features
Engine | 1197 सीसी – 1498 सीसी |
Power | 109.96 – 128.73 बीएचपी |
Tork | 300 Nm – 200 Nm |
Seating Capacity | 5 |
Mailej | 20.6 किमी/लीटर |
फीचर को लेकर कंपनी ने अपने इस अपडेट वर्जन में काफी काम किया है। कार में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा कनेक्टिविटी और सेगमेंट पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। जो कार को काफ़ी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता हैं।
Table of Contents
Mahindra XUV 3XO Engine Quality
कार में तीन प्रकार के इंजन ऑप्शन मिलते हैं पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस / 200 एनएम), 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस / 300 एनएम) और 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन (130 पीएस / 250 एनएम) की चॉइस मिलती है। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड देखने को मिलता हैं। इसके अलावा दोनों टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक व डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी की चॉइस भी रखी गई है।
Mahindra XUV 3XO Sefty Features
Mahindra XUV 3XO में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर भी जोड़े हैं जो कार को काफी बेहतरीन साबित करते हैं। इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियरव्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिए गए हैं, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और लैन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra XUV 3XO PRICE
महिंद्रा ने अपनी XUV की प्राइज 7.49 लाख रुपये तक रखी है। इस कार का कंपीटीशन निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा, और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है। इसके अलावा यह मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को भी टक्कर देगी।
Read Also.
Zupee Ludo Supreme: Ludo खेल जीत सकते हैं Ipl के Final मैच की टिकट फ्री जानिए और क्या क्या मिल रहा ख़ास!