iPhone 16 Series : AI फीचर और वर्टीकल कैमरा सेटअप के साथ एंट्री लेंगे 16 सीरिज के आईफोन!

iPhone 16 Series: नमस्कार दोस्तों यह आर्टिकल काफी यूनिक होने वाला है। जिसके जरिए हम iPhone 16 सीरीज के के सभी स्मार्टफोन के लूक और फीचर के बारे में बात करने वाले हैं। जिनमे iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 PRO, iPhone PRO Max शामिल हैं। iPhone 15 series के मुकाबले इनमे काफी चेंजेस किए हैं। जैसे बिगर स्क्रीन, कैप्चर बटन, एक्शन बटन, आदि। उम्मीद हैं की यह आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आयेगा। चलिए इस आर्टिकल के जरिए Iphone 16 Series के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक जाने।

iPhone 16 Series

iPhone 16 Series Specifications

मार्केट में लांच होने वाले इन स्मार्टफोन में आपको कई खूबियां देखने को मिलने वाली है। फोन में एक्शन बटन, कैप्चर बटन ( फ़ोटो कैप्चर के लिए), A18 Pro Chip और कई AI फीचर देखने को मिलेंगे। Iphone 16 व Plus में एल्यूमीनियम फ्रेम और iPhone 16 PROPRO Max में टाइटेनियम फ्रेम का होगा। फोन के कैमरा सेटअप भी वर्टीकल होंगे। चलिए इस आर्टिकल के जरिए iPhone 16 Series के स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जाने।

IPHONE 16 Display – 6.1इंच
Camera – 48MP + 12MP
A 18Chip And Ai Features
PRICE – 79,990
iPhone 16 Plus Display – 6.1इंच
Camra – 48MP+12MP
PRICE – 89,990
iPhone 16 PRO Display – 6.27इंच
Camera – 48MP(Main Camera)+ 48MP(Ultrawide)+ 12MP(Telephoto Camera 5× Zoom) ,A 18 PRO Chip
iPhone 16 PRO Max Display – 6.9इंचCamera – 48MP(Main Camera)+ 48MP(Ultrawide)+ 12MP(Telephoto Camera 5× Zoom) ,A 18 PRO Chip

iPhone 16

इस सीरिज में डाइमेंशन को लेकर भी काफी बदलाव हुए हैं। फोन में 6.1inch का Display मिलने वाला हैं। साथ ही साथ फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP(Main Camera)+12MP(Ultrawide Camera) दिया हैं। एक्शन बटन, कैप्चर बटन के अलावा A 18 Chip के साथ कई AI फीचर देखने को मिलेंगे। वही फोन की प्राइस को देखे तो वह 79, 990रु तक रखी जा सकती हैं।

iPhone 16 And 16 Plus

iPhone 16 Plus

iPhone 16 Plus में 6.1inch का Display मिलने वाला हैं। साथ ही साथ फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48MP(Main Camera)+12MP(Ultrawide Camera) दिया हैं। iPhone 15 के मुकाबले यह फोन काफी अलग होगा जो ग्राहकों खूब पसंद आयेगा। एक्शन बटन, कैप्चर बटन के अलावा A 18 Chip के साथ कई AI फीचर देखने को मिलेंगे। वही इसकी कीमत देखे तो यह 89, 990रु के आस पास रहने वाली है।

iPhone 16 PRO

16 PRO फोन में 6.27इंच की डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करे तो फोन में 48MP(Main Camera)+ 48MP(Ultrawide)+ 12MP(Telephoto Camera 5× Zoom) देखने को मिलेगा। 16 Pro में A 18 PRO Chip के साथ कई AI फीचर देखने को मिलेंगे जो कई ऑप्शन देने वाले हैं।

iPhone 16 PRO And PRO Max

iPhone 16 PRO Max

आईफोन 16 सीरीज में यह स्मार्टफोन काफी प्रीमियम होने वाला है जिसमें 6.82इंच की स्क्रीन दो गई हैं बैक साइड कैमरा सेटअप के चलते काफी अट्रैक्टिव दिखेगा। फोन में तीन कैमरा मिलेंगे जिसमे 48MP(Main Camera)+ 48MP(Ultrawide)+ 12MP(Telephoto Camera 5× Zoom) देखने को मिलेगा। वही फोन में A 18 PRO Chip के साथ कई AI फीचर देखने को मिलेंगे जो कई ऑप्शन देने वाले हैं।

iPhone 16 Series Launching Date

यह सीरीज कंपनी 2024 के महीना में लॉन्च करेगी। ग्राहकों के बीच में स्मार्टफोन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलेगा। आईफोन के सभी स्मार्टफोन प्रीमियम होते हैं ज्यादा कीमत होने के कारण कम लोग ही इन्हें खरीद पाते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन कैमरा और फीचर के मामले में 15 से काफी अलग होंगे।

जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको iphone 16 Series के सभी स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से बताया ऐसे में यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें।

Also Read.

Oppo Find X7 Ultra: DSLR के मुकाबले काफी बेहतरीन है इस फोन का कैमरा, जानिए कीमत और फीचर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *