NEW HYUNDAI CRETA 2023- कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही मार्केट में अपनी नेक्स्ट जनरेशन HYUNDAI CRETA लॉन्च करने वाली हैं। Grand i10 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Hyundai Exter भारत में इस वर्ष लॉन्च होने वाला ब्रांड का दूसरा बिल्कुल नया उत्पाद होगा। Hyundai creta 2023 ग्राहकों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं। जी हां आपने सही सुना इस कार की कीमत आपके बजट में फिट बैठ जाएंगी। इस आर्टिकल के जरिए Hyundai creta सेफ्टी, फीचर्स, डायमेंशन, और भारत में इसकी प्राइज के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे।
Hyundai creta फीचर्स
मार्केट में आ रही शेरो की दिल रूबा, काफी जोरदार होने वाली में, कई ब्रांडेड और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ दमदार इंजन से लैस होगी। यानि जो भी Hyundai creta का इंतजार कर रहे थे अब उनका सब्र खत्म हो चूका हैं। मार्केट में आने वाली Hyundai Creta ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी,दिलचस्प बात यह है कि नई क्रेटा को स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन भी हासिल होगा।
यह हमारे मार्केट में एन लाइन रेंज में कोरियाई कंपनी का तीसरा मॉडल होगा। ADAS टेक्नोलॉजी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचाव के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी फीचर्स मिलेंगे।
New Hyundai creta 2023 का डाइमेंशन
मार्केट में आने वाली नई Hyundai creta 5 सीटर कार होने वाली हैं। यानि अगर आपकी फैमिली छोटी हैं तो यह कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। कार के डायमेंशन की बात की जाए तो लम्बाई 4300mm, चौड़ाई 1790mm और व्हीलबेस 2610mm है। यानि पार्किंग में ज्यादा स्पेस नही गेर पायेगी।
Hyundai creta 2023 इंटीरियर लूक
नई Hyundai creta का इंटिरियर लूक काफी जोरदार होने होने वाला हैं। अगर hyundai creta के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो टॉप मॉडल के मुकाबले क्रेटा एन लाइन में सीट पर एन लाइन बैजिंग, स्टीयरिंग व्हील पर रेड स्टिचिंग और अपहॉल्स्ट्री के साथ ही गियर नॉब जैसे इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलते हैं। न्यू जनरेशन hyundai creta दो।इंटीरियर कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसके ज्यादातर वेरियंट ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर कलर में आएंगे। वहीं, टॉप वेरियंट SX(O) का इंटीरियर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ पूरा ब्लैक कलर में होगा।
Hyundai creta सेफ्टी फीचर्स और रैटिंग
कंपनी ने अपनी नई कार में कई सेफ्टी फीचर्स ऐड किए गए है जैसे सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), चाइल्ड सीट्स के लिए ISOFIX इंस्टॉलेशन, और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सहित कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जबकि इंडोनेशिया में बिक रही नई क्रेटा ADAS तकनीक से भी लैस है। यानि सुरक्षा के मामले में भी यह सबसे बेस्ट है। अगर इसके सुरक्षा रेटिंग की बात की जाए तो वयस्कों की सुरक्षा के लिए 34.72 अंक, बच्चों की सुरक्षा के लिए 15.56 अंक और सेफ्टी असिस्ट के लिए 14.08 अंक प्राप्त हुआ है। और इसे ग्लोबल NCAP से 3 स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है।
Hyundai creta इंजन पॉवर
न्यू Hyundai creta कार में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) दिए गए हैं। मार्केट में आने के बाद यह कार पॉवर के मामले में अच्छे अच्छे को पिछे छोड़ने वाली हैं।