Infinix GT 20 PRO: मात्र 20 हजार के बजट में इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन देगा DSLR की फीलिंग!

Infinix GT 20 PRO : अगर आप भी 20000 रुपए में Mediatek प्रॉसेसर और 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ 5000mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो एक नजर  Infinix GT 20 PRO स्मार्टफोन को खास पर डाल सकते हैं जो जल्द ही मार्केट में इंट्रड्यूस होने वाला हैं। इस स्मार्टफोन से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताने वाले है।

Infinix GT 20 PRO Specifications

Infinix GT 20 PRO  Specifications

इंफिनिक्स के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। फोन में Mediatek प्रॉसेसर के साथ साथ 108MP का तगड़ा रियर कैमरा मिलने वाला हैं।

Infinix GT 20 PRO Camera Quality

Infinix GT 20 PRO Camera Quality

यह फोन आपका सफर की शानदार यादों को काफी अच्छी क्वालिटी में कैद करने वाला हैं।

•108MP+2MP+2MP(Rear Camera)

•32MP (Front Camera)

Infinix GT 20 PRO  Display

इंफिनिक्स के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में काफी शानदार डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जिसके चलते हैं इसमें आपको सभी कलर्स काफी अच्छी क्वालिटी में नजर आएंगे।

•6.67इंच Full HD +(1080× 2,436 Pixel)

•1300nits Peak Brightness

•120HZ रिफ्रेश रेट Up to 360HZ

Infinix GT 20 PRO  RAM OR STORAGE

स्मार्टफोन को हैंग जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इसमें काफी शानदार रैम व इंटरनल स्टोरेज का प्रयोग किया हैं।

•8GB+256GB

Infinix GT 20 PRO Bettary

स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार बैटरी देखने को मिलेगी। जिसके चलते आप घंटे नॉनस्टॉप गेमिंग कर पाएंगे।•5000mAh+33W(चार्जर)

Infinix GT 20 PRO PRICE

मार्केट में जब भी कम बजट में कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो ग्राहक उसकी और ज्यादा आकर्षित होते हैं इस प्रीमियम स्मार्टफोन की प्राइस लगभग 20000 के आसपास रहने वाली हैं। इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा खास होने वाला है।

Infinix GT 20 PRO Review

जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए आपने इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जरूर पड़ा होगा ऐसे में अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है कम कीमत के साथ शानदार बैटरी और कैमरा क्वालिटी के कारण यह स्मार्टफोन इसकी रेंज के सभी स्मार्टफोन से काफी अलग होने वाला हैं। कंपनी ने कई सालों बाद अपने इस शानदार रेंज के स्मार्टफोन को मार्केट में इंट्रोड्यूस किया है तो कंपनी ने इसमें कुछ खास ही जोड़ा होगा।

जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Infinix GT 20 PRO स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताया है। ऐसे में यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ऐसी और लेटेस्ट स्मार्टफोन से जुड़ी खबरों को जानने के लिए साइट को फॉलो करें।

Also Read. 👇

Samsung Galaxy F35 : गरीबों की रेंज में लांच हुआ Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *