One plus 12 5G series Specifications, Display, Camera Quality, Ram or Storage launching Date in India: वन प्लस 12 5G

One plus 12 5G series launching In India: भारतीय ऑटो बाजार में वन प्लस का नया जबरदस्त मोबाइल लांच हुआ है। अगर आप भी वन प्लस के इस नए फोन में इंटरेस्ट रखते हैं तो हमारी इस खबर को ध्यान से पढ़ें इस खबर के जरिए हम आपको One plus 12 series 5G smartphone Specifications, One plus 12 series Features, One plus 12 series 5G smartphone Camera Quality, One plus 12 series 5G smartphone launching date in India के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

One plus 12 5G series Specifications

One plus 5G Series Specifications

मार्केट में लॉन्च हुआ वनप्लस का या जबरदस्त मोबाइल जिसमें आपको कोई खूबियां देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर आप नए मोबाइल की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें दमदार बैटरी के साथ साथ जबरदस्त फीचर भी देखने को मिलेंगे। इसलिए एक बार One plus 12 series के Specifications और price को जरूर चेक करे नीचे दी गईं जानकारी को ध्यान से पढ़े।

One plus 12 5G series Display

मोबाइल में आपको 6.82-inch का डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ 2K रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इस डिस्प्ले में LTPO AMOLED पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी।

One plus 12 5G series Cemara QualityOne plus 12 5G series Cemara Quality

स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने के लिए उसमें अच्छा कैमरा होना चाहिए बढते सोसल मीडिया के दौर में आज कल ग्राहक कैमरा क्वॉलिटी को देखकर मोबाइल खरीदते है। One plus 12 5G series में 50MP+48MP+64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हैं। इसके अलावा फोन में 100X डिजिटल जूम को सपोर्ट करते हैं। इनमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। यानी अब फोटो शूट के लिए आपको कैमरा नही लाना पड़ेगा।

One plus 12 5G series BETTARY

फोन को दमदार बनाने के लिए हाई पॉवर बैटरी का होना जरूरी हैं। बैटरी हाई होने के कारण वह लंबे समय तक चलती हैं। ऐसे में one plus 5G Series के अंदर 5,400mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। One plus की सबसे ख़ास बात यह है की मार्केट में यह अपने दमदार स्मार्टफोन उतारा हैं इसके अलावा 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी साथ में आयेगा

One plus 12 5G series Ram And Storage

फ़ोन को बेहतर चलाने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना जरुरी है। ऐसे में one plus में कस्टमर्स के इस रेक्चिरेमेंट को ध्यान में रखते हुए, फ़ोन में 16GB रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।

One plus 12 5G series launching Date and price in India

One plus 12 series स्मार्टफोन मार्केट में 23 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो चूका हैं।। इस स्मार्टफोन की कीमत 64999रू तक रखी गई है। कंपनी ने अपने नए मॉडल की कीमत काफी ज्यादा रखी हैं लेकीन इसमें मिलने वाले फीचर भी ला जवाब है अगर आपका बजट इतना हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। यह स्मार्टफोन One Plus की ऑपिशल साइट https://www.oneplus.in/12 पर अवेलेबल है।

Read More..

इसके बारे में भी पढ़े 👇👇

https://indiantechboy.com/wp-admin/post.php?post=568&action=edit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *