Table of Contents
Realme GT 6T : हेलो दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Realme GT 6T स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं। फोन में Snapdragon® 7 Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हैं। साथ ही साथ फोन में 100W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50MP मैन कैमरा देखने को मिलेगा। चलिए इस आर्टिकल के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।
Realme GT 6T Specifications
मार्केट में लांच होने वाले इस धाकड़ स्मार्टफोन में आपको कहीं खूबियां ही देखने को मिलने वाली है। फोन में 100W का फास्ट चार्जर और 5500mAh की धाकड बैटरी दी गईं हैं। कंपनी ने डिजाइन को काफी काम किया हैं। ऐसे में अगर आप भी रियलमी के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं तो एक बार इस आर्टिकल के जगह इसकी स्पेसिफिकेशन को डिटेल से देखें।
Display | 6.78इंच LTPO एमोलेड स्क्रीन,1.5k का रेजोल्यूशन और 120HZ |
BETTARY | 5500mAh,100W |
Camera Quality | 50MP( Main Camera) + 8MP( Ultrawide Camera) और 32MP का फ्रंट कैमरा |
RAM Or Storage | 1.8GB+128GB 2.12GB+256GB |
PRICE | 31, 999रु |
Proccessor | Snapdragon® 7 Gen 3 |
DISPLAY
Realme GT 6T में 6.78इंच LTPO एमोलेड स्क्रीन के साथ 1.5k का रेजोल्यूशन और 120HZ की रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।
BATTERY
फोन में 5500mAh बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया हैं जो फोन को 20मिनिट में 100% चार्ज करने में सक्षम है।
CAMERA QUALITY
फोन में प्रीमियम कैमरा क्वालिटी देखने को मिलेगी जिसमें 50MP( Main Camera) + 8MP( Ultrawide Camera) और 32MP का फ्रंट कैमरा क्वालिटी दी गई है। अब लम्हों को अच्छी क्वॉलिटी में सेव करे।
RAM OR STORAGE
फोन में अच्छी रैम व इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला हैं। मार्केट में इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है।
1.8GB+128GB
2.12GB+256GB
Realme GT 6T PRICE And Launching Date
कंपनी ने मार्केट में इस स्मार्टफोन की प्राइस 31, 999रु तक रखी जायेगी। वही बात करें इसके लॉन्चिंग डेट की तो यह में के आखिरी हफ्ते में इंट्रोड्यूस किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और फास्ट चार्जर से लैस स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है।
Realme GT 6T Review
REALME का यहां अभी तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होने वाला है। भारतीय मार्केट में रियलमी के कई यूजर मौजूद है जो इसके स्मार्टफोन को काफी पसंद करते है। Realme GT 6T स्मार्टफोन में धाकड बैटरी, प्रीमियम कैमरा क्वालिटी, तगड़ा प्रोसेसर दिया हैं जो स्मार्टफोन को काफी अलग बनाता है। स्मार्टफोन सभी एंगल से काफी शानदार है ऐसे में अगर आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन होगा।
जैसा कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको Realme GT 6T के बारे में विस्तार से बताया है। ऐसे में यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें ऐसी और लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए साइट को फॉलो करें।
इसके बारे में भी जानें 👇
Top 5 Side Income Ideas से घर बैठे कमाए लाखों रूपए