TVS XL100 Scooter: दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर से लैस मार्केट में आया TVS का जबरदस्त स्कूटर!

TVS XL100: TVS ने मार्केट में अपना धांसू स्कूटर लॉन्च किया हैं। जिसकी प्राइज एक मिडिल क्लास व्यक्ति के बजट में एकदम फीट बैठने वाली हैं। स्कूटर में 99.7 सीसी का और इसमें ड्रम फ्रंट ब्रेक्स और ड्रम रियर ब्रेक्स लगे हैं। इस स्कूटर कावजन 89 kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4 L है। चलिए इसके जरिए स्कूटर के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जाने।

Engine 99.7सीसी
Fuel Capacity 4L
Colour Option 1.कूल मिंट ब्लू कलर ऑप्शन
2.हैवी ड्यूटी आईटीएस
3.हैवी ड्यूटी आईटीएस स्पेशल एडिशन
Break System दोनों व्हील्स पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक मिलते हैं।
PRICE 44, 999रु

TVS XL100 Engine

स्कूटर में 99.7सीसी इंजन देखने को मिलने वाला है। जो 4.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दमदार इंजन के अलावा इसमें सीवीटी ऑटो मेटिक गियरबोक्स दिया हैं। बाइक में लगे फुल टैंक की कैपेसिटी 4 लिटर हैं, इसका वेहिलबेस 1228KM का हैं।

TVS XL100 Features

TVS XL100  Features

फीचर के मामले में यह स्कूटर काफी खास होने वाला है। इसमें आईटच स्टार्ट, ईज़ी ऑन ऑफ स्विच, मोबाइल चार्जर, पेट्रोल रिज़र्व इंडिकेटर, अर्गोनॉमिक हैंडल बार जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें एसबीटी, एलईडी डीआरएल्स, 16-इंच व्हील्स, ऑनबोर्ड डायग्नॉस्टिक इंडिकेटर दिए गए हैं।

TVS XL100 Colour Options

कंपनी ने अपनी इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया है। जिसमें कूल मिंट ब्लू कलर ऑप्शन , हैवी ड्यूटी आईटीएस और हैवी ड्यूटी आईटीएस स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स क्रमशः मिनरल पर्पल और बेवर ब्राउन में मिलते हैं।

TVS XL100 Break System And Suspension

स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन लगे हुए हैं। वही इसके रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन, हाइड्रॉलिक शॉक्स के साथ दिए गए हैं। स्कूट के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें दोनों व्हील्स पर 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

TVS XL100 Price

इस स्कूटर की प्राइस मार्केट में 44,999 रु रखी है। वहीं इसके टॉप वैरियंट की प्राइस 59,695 रु तक रखी है। मार्केट में यह 3 वेरिएंट में उपलब्ध करवाया है।1. TVS XL100 हैवी-ड्यूटी आई-टच स्टार्ट बीएस6, 2.TVS XL100 हैवी-ड्यूटी आई-टच स्टार्ट स्पेशल एडिशन बीएस6 3.TVS XL100 कम्फर्ट आई-टच स्टार्ट में उपलब्ध है।

इसके बारे में भी जानें 👇

Samsung Galaxy F35 : गरीबों की रेंज में लांच हुआ Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *